logo-image

आनंद ने स्वेशनिकोव को याद करते हुए कहा, खेल के प्रति उनके प्यार की हमेशा सराहना की

आनंद ने स्वेशनिकोव को याद करते हुए कहा, खेल के प्रति उनके प्यार की हमेशा सराहना की

Updated on: 19 Aug 2021, 05:30 PM

चेन्नई:

पांच बार के वर्ल्ड शतरंज चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने रूस के शतरंज खिलाड़ी जीएम एवगेनी स्वेशनिकोव के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा खेल के प्रति उनके प्यार की सराहना की है।

स्वेशनिकोव का बुधवार को 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

आनंद ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा, स्वेशनिकोव के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। मेरे करियर में मैंने काफी समय स्वेशनिकोव को पढ़कर बिताया है। मैं हमेशा खेल के प्रति उनके प्यार की सराहना करता हूं। मैं अपने पास उनके साथ खेल की स्मृति को संजोकर रखूंगा।

स्वेशनिकोव 17 साल की उम्र में शतरंज मास्टर बने थे। अपने समय में वह दुनिया के लीडिंग ग्रैंडमास्टर्स थे। उन्होंने यूएसएसआर जूनियर मास्टर केंडिडेट चैंपियनशिप जीती और 1974 में यूएसएसआर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई हुए। स्वेशनिकोव ने कुल नौ बार यूएसएसआर चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.