Ind Vs SL: चेतेश्वर पुजारा ने पांचवे दिन बैटिंग के लिए उतरते ही बनाया अनूठा रिकॉर्ड

जयसिम्हा ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और शास्त्री ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर पांचों दिन बल्लेबाजी की थी।

जयसिम्हा ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और शास्त्री ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर पांचों दिन बल्लेबाजी की थी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
Ind Vs SL: चेतेश्वर पुजारा ने पांचवे दिन बैटिंग के लिए उतरते ही बनाया अनूठा रिकॉर्ड

चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सोमवार को बल्लेबाजी के लिए उतरने के साथ चेतेश्वर पुजारा ने एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पुजारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वें और केवल तीसरे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने पांचों दिन बल्लेबाजी की है।

Advertisment

उनसे पहले भारत की ओर से एम.एल जैसिम्हा और रवि शास्त्री यह कमाल कर चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ने यह रिकॉर्ड ईडन गार्डन्स पर ही कायम किया है।

जयसिम्हा ने 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और शास्त्री ने 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर पांचों दिन बल्लेबाजी की थी।

बहरहाल, कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वर्षा से बाधित मैच में पुजारा ने पहले दिन 32 गेंदों का सामना किया जबकि दूसरे दिन उन्होंने 70 गेंदे खेली थी। तीसरे दिन पुजारा ने 15 गेंदे खेली।

इन सभी पांच दिनों में तीन बार नॉट आउट बल्लेबाज के रूप में उतरे और केवल तीसरे दिन 52 रन बनाकर बोल्ड हुए थे।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ दो वनडे मैचों का बदला गया समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच

Source : News Nation Bureau

Eden Gardens Cheteshwar pujara India VS Sri Lanka
Advertisment