भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मुश्किलें उनकी पत्नी ने इन दिनों बढ़ा दी है। उनकी वाइफ हसीना जहां ने कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
आपको बता दे कि शमी की पत्नी हसीना जहां ने उन पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। उनकी पत्नी ने कहा है कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएंगी पर तलाक नहीं देंगी।
पत्नी द्वारा केस दर्ज कराने के बाद शमी ने कहा, 'मेरी पत्नी और उसके परिवार वालों ने कहा था कि मिल-बैठकर मामले को सुलझाएंगे, मुझे नहीं पता कि कौन उसे गुमराह कर रहा है'
आपको बता दे बुधवार को हसीन जहां कहा था, 'उन्होंने कहा, 'मैंने वो सब किया जो वह चाहते थे। उन्होंने मुझे प्रताड़ित किया और अपनी पत्नी की तरह कभी व्यवहार नहीं किया। वह बहुत बड़े फ्लर्ट हैं। मैं आखिरी सांस तक उन्हें तलाक नहीं दूंगी। मेरे पास सारे सबूत मौजूद हैं और उन्हें जल्द ही कोर्ट में घसीटूंगी।'
इससे पहले शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर व्हाट्सएप और फेसबुक मेसेंजर पर विभिन्न महिलाओं के साथ की गई शमी की बातचीत का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था।
उन्होंने उन महिलाओं की तस्वीरें और फोन नंबर भी अपलोड किए। हसीन जहां ने आरोप लगाया कि शमी के परिवार के सदस्यों ने उनकी हत्या करने की कोशिश भी की।
हसीन जहां ने कहा, 'उनके परिवार में हर व्यक्ति मुझे प्रताड़ित करता था। उनकी मां और भाई भी मेरे साथ दुर्व्यवहार करते थे। यह मारपीट सुबह के 2-3 बजे तक चलती थी। वे मेरी हत्या भी करना चाहते थे।'
जहां ने कहा, 'मैंने उन्हें (सुधरने का) बहुत समय दिया और खुद को शांत रखने की काशिश की लेकिन अपनी गलतियां स्वीकार करने के बजाया, वह अपना गुस्सा मुझ पर निकालते थे और यहां तक कि उन्होंने मुझे धमकी भी दी कि चुप रहने में ही मेरी बेहतरी है।'
वहीं पत्नी के आरोप को खारिज करते हुए शमी ने ट्वीट कर सफाई देते हुए लिखा था, 'मैं मोहम्मद शमी हूं। यह जितनी भी न्यूज हमारी निजी जिंदगी के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है, ये हमारे खिलाफ बहुत बड़ी साजिश है और यह मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है।'