KL Rahul : केएल राहुल का ये अंदाज कहीं जल्द वापसी का संकेत तो नहीं !

केएल राहुल (KL Rahul) की मैदान पर वापसी का इंतजार किया जा रहा है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लोग जल्द वापसी की बातें करने लगे हैं. 

केएल राहुल (KL Rahul) की मैदान पर वापसी का इंतजार किया जा रहा है. उनके सोशल मीडिया पोस्ट देखकर लोग जल्द वापसी की बातें करने लगे हैं. 

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
KL rahul new

KL rahul new ( Photo Credit : google search)

KL Rahul : केएल राहुल इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं लेकिन उनका खास अंदाज क्रिकेट प्रेमियों को पसंद आ रहा है. इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज को निश्चित रूप से केएल राहुल मिस कर रहे होंगे. इससे पहले केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका सीरीज में कप्तान की भूमिका सौंपी गई थी लेकिन सीरीज शुरू होने से पहले ही वह चोटिल हो गए. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इलाज के लिए जर्मनी जाना पड़ा. अभी तक केएल राहुल जर्मनी में ही हैं. कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि उनका ऑपरेशन हो गया है और वह कुछ हफ्तों में मैदान पर वापसी कर सकते हैं. 

Advertisment

इसे भी पढ़ें : Virat Kohli News: विराट कोहली का एक हाथ से कैच लेकर रूट ने किया ये काम, वीडियो वायरल

इससे पहले 29 जून को केएल राहुल ने ट्वीट करके खुद भी बताया था कि उनकी सर्जरी सफल रही है. वह, ठीक हो रहे हैं लेकिन इसके बाद अब 3 जून को उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह जबर्दस्त अंदाज में दिख रहे हैं. उनके हाथ पर टैटू और गले में एक माला दिखाई दे रही है. 

उनकी तीन फोटो ट्वीटर पर हैं, जिन्हें प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कमेंट का तांता लगा है. बता दें कि केएल राहुल भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं. आईपीएल में वह लखनऊ सुपर जॉइंट्स टीम के कप्तान थे. अब उनकी वापसी का इंतजार किया जा रहा है. उनका अंदाज देखकर कयास लग रहे हैं कि वह शायद जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. 

kl-rahul kl-rahul-news केएल राहुल केएल राहुल न्यूज
      
Advertisment