IND Vs ENG : इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के उपलब्ध नहीं होने से टीम इंडिया की मुश्किल बढ़ गई है. दरअसल केएल राहुल चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हालांकि अभी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे टीम इंडिया राहत की सांस ले सकती है. केएल राहुल की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हैं और इसी सीरीज में उनकी वापसी मुमकिन है. राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर सरफराज खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. केएल राहुल के अलावा रवींद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं.
नेशनल क्रिकेट एकेडमी की ओर से केएल राहुल की इंजरी पर बड़ा अपडेट जारी किया गया है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल की चोट गंभीर नहीं है. केएल राहुल की वापसी इंग्लैंड के खिलाफ इसी टेस्ट सीरीज में मुमकिन है. रिपोर्ट में कहा गया, 'नेशनल क्रिकेट एकेडमी की मेडिकल टीम केएल राहुल की चोट पर नजर रखी हुई है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ही राहुल की वापसी संभव है.'
शानदार फॉर्म में हैं केएल राहुल
केएल राहुल का दूसरे टेस्ट से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. केएल राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वनडे मैचों के अलावा केएल राहुल अब टेस्ट में नए रोल में नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ राहुल को मिडिल ऑर्डर में खेलने का जिम्मा दिया गया और उन्होंने शतक जड़कर खुद को उस स्थान पर साबित किया. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी राहुल ने मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 86 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट में बड़ा बवाल, 5 क्रिकेटरों के पास से मिली 27 शराब की बोतल और 2 पेटी बीयर
अब केएल राहुल के बाहर होने से रोहित शर्मा की मुश्किलें और बढ़ गई है. विराट कोहली पहले से ही शुरुआती दो मैच खेलने के लिए उपलब्ध नहीं हैं. राहुल के नहीं खेलने पर अब रोहित शर्मा के पास सरफराज खान और रजत पाटिदार में से किसी एक को डेब्यू का मौका देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले पंजाब किंग्स ने कसी कमर, धवन ने बताया इस बार क्यों मजबूत है टीम, VIDEO