logo-image

Kofee With Karan में बोले के एल राहुल, विराट कोहली को छुट्टी चाहिए, जानेंं किसे बताया बेस्ट कैप्टन

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने कहा है कि विराट कोहली को शांत रहने और छुट्टी पर जाने की जरूरत है. राहुल ने यह बात करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण'से सीजन-6 में कही.

Updated on: 06 Jan 2019, 06:48 AM

नई दिल्ली:

मैदान पर ज्यादातर समय तक आक्रामक अंदाज में नजर आने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  काफी ऐक्टिव भी रहते हैं. शायद यही वजह है जिस कारण भारतीय टीम में उनके साथी और ओपनर लोकेश केएल राहुल (KL Rahul) को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) हमेशा काम में लगे रहते हैं और इसलिए उन्हें छुट्टी पर जाने की जरूरत है. केएल राहुल (KL Rahul) ने यह सब मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के दौरान कहा. उनके साथ स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी आए और दोनों बेहद कूल अंदाज में दिखे.

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को शांत रहने और छुट्टी पर जाने की जरूरत है. केएल राहुल (KL Rahul) ने यह बात करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण'से सीजन-6 में कही. 

जब करण ने केएल राहुल (KL Rahul) से पूछा कि किसे थैरेपी पर जाना चाहिए तो केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, 'मुझे लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli),  उन्हें शांत रहने की जरूरत है. मैं उन्हें हमेशा कहता रहता हूं. वह कभी छुट्टी के मूड में नहीं होते. वह हमेशा काम, काम, काम लगे रहते हैं.'

और पढ़ें: IND vs AUS: भारत के एडम गिलक्रिस्ट हैं ऋषभ पंत, धोनी को छोड़ देंगे पीछे- रिकी पॉन्टिंग 

केएल राहुल (KL Rahul) इस शो में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ आए थे. यह शो रविवार को स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होगा. करण ने जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पूछा कि वह किससे फिटनेस को लेकर सलाह लेते हैं तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'विराट कोहली (Virat Kohli) .'

उनसे जब प्रैंकस्टार के बारे में पूछा गया तब भी उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया. सबसे रोमंटिक इंसान के बारे में जब केएल राहुल (KL Rahul) से पूछा गया केएल राहुल (KL Rahul) ने फिर विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लिया.

इन दोनों ने हालांकि महेंद्र सिंह धोनी को लेकर नरम रवैया दिखाया. करण ने जब उनसे बेहतर कप्तान के बारे में पूछा गया तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, 'धोनी क्योंकि मैंने पदार्पण उनकी कप्तानी में किया था. वह शानदार हैं.'

और पढ़ें: NZ vs SL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज को लेकर घोषित की टीम, जेम्स नीशम और सैंटनर की वापसी 

केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा, 'अगर आप उपलब्धियों की बात करें तो बेशक धोनी.'