बॉलीवुड और खेल जगत का रिश्ता मोहब्बत का है. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस क्रिकेटर्स को अपना जीवन साथी चुना है. इसमें एक नाम और जुड़ सकता है. अथिया शेट्टी इन दिनों टीम इंडिया के एक सदस्य के साथ डेट कर रही हैं. वो सदस्य हैं केएल राहुल का. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक दूसरे से डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है.
अथिया शेट्टी का मंगलवार यानी 5 नवंबर को बर्थडे हैं. केएल राहुल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अथिया शेट्टी के साथ स्टोरी शेयर की है. इस तस्वीर में राहुल और अथिया शेट्टी नजर आ रहे हैं. राहुल अथिया की तरफ गौर से देख रहे हैं और अथिया शेट्टी भी मुस्कुरा रही हैं. इस तस्वीर को देखने पर पता चल रहा है कि दोनों के बीच कोई स्ट्रॉग बॉड हैं. हालांकि दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें:इस वेब सीरीज में दुष्कर्म पीड़िता (Rape victim) का किरदार निभाएंगी इहाना ढिल्लों, जानिए डिटेल
मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि क्रिकेटर केएल राहुल कभी भी किसी एक्ट्रेस के साथ रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं, लेकिन अभी वह अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं. दोनों को कई बार देखा गया है. हालांकि इस दौरान दोनों पब्लिक अपियरेंस से बचते देखे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस साल फरवरी से थोड़ा पहले डेटिंग शुरू कर दी थी और चीजें काफी सीरियस हैं.
और पढ़ें:ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट में कॉमेंट्री कर सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, BCCI को भेजा गया प्रस्ताव
राहुल और आथिया की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड आकांक्षा रंजन के जरिए हुए थी. आकांक्षा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों की तस्वीर शेयर की थी.
अथिया सुनील शेट्टी की बेटी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हीरो फिल्म से की है.