/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/18/kl-rahul-athiya-shetty-44.jpg)
KL Rahul New House( Photo Credit : Social Media)
KL Rahul New House: टीम इंडिया से बाहर चल रहे भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का नाम इस वक्त चर्चा में आ गया है. इसकी वजह उनका गेम नहीं बल्कि उनका नया आशियाना है. केएल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने नया घर खरीदाना है. इस जोड़े का नया आशियाना मुंबई के सबसे पॉश इलाकों में शुमार पाली हिल में है, जिसकी कीमत 20 करोड़ के करीब बताई जा रही है. हालांकि, केएल और अथिया ने अपने नए फ्लैट से जुड़ी कोई जानकारी शेयर नहीं की है.
केएल और अथिया ने खरीदा घर
केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में खरीदा है, जिसके लिए दोनों ने करीब 1.20 करोड़ स्टैंप ड्यूटी भरी है. ऐसे में रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके घर की कुल कीमत लगभग 20 करोड़ रुपये है और एरिया 3350 स्क्वार फीट है. लग्जरी फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये दिए हैं.
आपको बता दें, पाली हिल मुंबई में स्टार्स का हब है, वहां दिलीप कुमार और आमिर खान का घर भी है. वहीं, पास ही में बांद्रा है, जहां सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, जान्हवी कपूर जैसे बड़े स्टार्स का घर है. आपको बता दें, हाल ही में केएल और अथिया अनंद अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शरीक होने पहुंचे थे.
श्रीलंका दौरे से हो सकती है केएल की वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि, अब श्रीलंका दौरे से उनकी वापसी हो सकती है. केएल का नाम अपकमिंग टी-20 सीरीज के लिए कप्तानी के विकल्प के तौर पर भी देखा जा रहा है. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव में से किसी एक खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: IPL 2025: रोहित शर्मा को फिर कप्तान बना सकती है मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या की होगी छुट्टी!
Source : Sports Desk