टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए ये 2 स्टार खिलाड़ी( Photo Credit : Social Media)
KL Rahul and Shreyas Iyer: टीम इंडिया को एशिया कप से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, एशिया कप में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर खेलते नजर नहीं आएंगे. ये दोनों खिलाड़ी एशिया कप से बाहर हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी चोट से ऊबर चुके हैं और वह एशिया कप में टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन अब भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश होना पड़ा है.
फैंस की उम्मीदों को लगा झटका
हाल ही में सोशल मीडिया पर केएल राहुल की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद फैंस के बीच उम्मीद जगी कि केएल राहुल एशिया कप में टीम का हिस्सा होंगे, लेकिन एक बार फिर फैंस को निराश होने पड़ेगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2023 के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है. इस सप्ताह Asia Cup के लिए टीम का ऐलान होना है. BCCI ने सूत्रों ने संकेत दिया है कि ये दोनों बल्लेबाज 30 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाली एशिया कप के लिए पूरी से स्वस्थ नहीं हुए हैं.
तो क्या वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर?
पिछले लंबे वक्त से केएल राहुल क्रिकेट मैदान से दूर हैं. IPL 2023 के दौरान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी. वहीं श्रेयस अय्यर भी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 नहीं खेल पाए थे. अब ये दोनों खिलाड़ी बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं. ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दोनों खिलाड़ी अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन अब सवाल है कि क्या वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट हो पाएंगे? अगर वर्ल्ड कप तक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं तो यह रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us