/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/13/34-Kolkata-Knight-Riders-bowler-Umesh-YadavLcelebrates21.jpg)
ईडन गार्डेन्स पर कोलकाता का पहला मैच
क्रिकेट के महाकुंभ में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत किंग्स इलेवेन पंजाब से उसके होमग्राउंड ईडन गार्डेन्स में होगी, जहां गौतम गंभीर की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के विजयरथ को रोकने के लिए उतरेगी, जिसने अपने पहले दो मैचों को काफी आराम से जीतकर लगभग सभी को आश्चर्यचकित किया है।
वहीं केकेआर का प्रदर्शन 50-50 रहा है, जहां अपने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन से गुजरात लायंस को एकतरफा हराया, वहीं मुंबई के खिलाफ खराब फील्डिंग के कारण हार का सामना करना पड़ा।
इस सीज़न में पहली बार अपना घरेलू मैच खेल रही केकेआर के लिए बुरी खबर क्रिस लिन के चोटिल होने के रूप में आई है, जिन्होनें ओपनिंग मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। क्रिस लिन के कंधे में गंभीर चोट के कारण वो अगले कुछ मैचों से बाहर रहेंगे।
वहीं पंजाब ने अपने दोनो मैचों में बेहतरीन ऑल राउंड प्रदर्शन किया है। दोनो टीमों के बीच अब तक 19 बार भिड़ंत हुई है जिसमे कोलकाता ने 12 बार जीत दर्ज की है।
क्या आप जानते है?
- अगर आज केकेआर पंजाब पर जीत दर्ज करती है तो यह उसकी लगातार 8वीं जीत होगी, जो कि किसी भी टीम के खिलाफ लगातार जीत के RCB के बराबर होगी, RCB का DD के खिलाफ लगातार 8 जीतों का रिकॉर्ड दर्ज है।
- सुनील नारायण ने पंजाब के खिलाफ 11 मैचों में 13.00 के औसत और 6.50 की नेट रन रेट से 22 विकेट लिए हैं।
- उमेश यादव ने किंग्स इलेवेन पंजाब के खिलाफ खेले मैचों में 3 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है जो किसी भी गेंदबाज के लिए किसी टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा है।
टीमें:
किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टॉनीज, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, टी नटराजन, वरुण आरोन, गुरकीरत सिंह मान, अनुरीत सिंह, शॉन मार्श, निखिल नाइक, के.सी. करिआप्पा, अरमान जाफर, परदीप साहू, स्वप्नील सिंह, इयोन मॉर्गन, मैट हेनरी, राहुल तेवतिया, मार्टिन गुप्टील, डैरेन सैमी, रिंकू सिंह, ईशांत शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक, सुनील नारायण, अंकित राजपूत, कुलदीप यादव, ट्रेंट बोल्ट, शाकिब अल हसन, उमेश यादव, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, शेल्डन जैक्सन, नाथन कोल्टर-नाइल, डैरेन ब्रावो, ऋषि धवन, रोवमान पावेल, इशांक जग्गी, सयन घोष, रामसिंह संजय यादव, कॉलिन डे ग्रैंडहाम
IPL 2017: MI के हार्दिक पंड्या ने खरीदा मुंबई के अंधेरी में घर
Source : News Nation Bureau