कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल के 38वें मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
केकेआर ने टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया है। चेन्नई में सैम करन की वापसी हुई है जबकि ड्वेन ब्रावो को आराम दिया गया है।
केकेआर की टीम नौ मैचों में चार जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में फिलहाल चौथे स्थान पर है जबकि सीएके की टीम नौ मैचों में सात जीत और दो हार के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान काबिज है।
दोनो टीमें इस प्रकार है:
कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसल, सुनील नारायण, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS