इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)- 10 के 23वें मैच में गुजरात लायंस, कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को हराने की तैयारी में है। आईपीएल 10 का 26वां मैच रविवार को गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम, राजकोट में खेला जायेगा।
गुजरात लायंस ने अभी तक छह मैच खेले हैं। जिसमें उसे दो मैचों में जीत और चार में शिकस्त झेलनी पड़ी है। उसके चार अंक हैं। वहीं पंजाब ने भी अब तक छह मैच खेले हैं। इनमें उसने सिर्फ दो में जीत हासिल की है और बाकी चार में उसे सिर्फ हार ही मिली है। फिलहाल पंजाब पॉइंट टेबल में चार अंक के साथ छठवें नंबर पर है जबकि गुजरात लायंस चार अंक के साथ अंतिम स्थान पर है।
और पढ़ें: DD Vs MI: मुंबई इंडियंस का विजय रथ जारी, दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रनों से दी मात
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात लायंस को 188 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे गुजरात टीम ने 10 गेंद शेष रहते छह विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। सुरेश रैना की टीम अभी अच्छे प्रदर्शन में है और आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।
वहीं किंग्स इलेवन पंजाब को मुम्बई इंडियंस ने होल्कर स्टेडियम में 22वें मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया था। इस बार पंजाब गुजरात को हराने की पूरी कोशिश करेगी।
पंजाब टीम के हाशिम अमला (नाबाद 104) के करियर के पहले टी-20 शतक की बदौलत मुम्बई के सामने 199 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मुम्बई ने शानदार शुरुआत के साथ अपने सामने आए अब तक के सबसे बड़े लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।
और पढ़ें: IPL 2017: अमला के शतक पर भारी पड़े बटलर के पांच छक्के, मुंबई इंडियंस ने पंजाब को 8 विकेट से धोया
अमला ने 60 गेंदें खेलीं और छह छक्के तथा आठ चौके मारे थे। अमला का यह टी-20 क्रिकेट में मुम्बई के खिलाफ पहला शतक था।
Source : News Nation Bureau