logo-image

पिछले दस साल के किंग कोहली छूटे पीछे, रोहित शर्मा ने मार ली बाजी 

इस साल टी20, वन डे और टेस्‍ट मैचों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा रन हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाए हैं.

Updated on: 30 Dec 2021, 06:46 PM

नई दिल्‍ली :

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज का पहला टेस्‍ट जीतकर टीम इंडिया ने तीन टेस्‍ट मैचों की सीरीज जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है. इसी के साथ टीम इंडिया ने इस साल यानी साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेल लिया है. अब सीरीज का दूसरा मैच अगले साल यानी साल 2022 की जनवरी में खेला जाएगा. इस साल टी20, वन डे और टेस्‍ट मैचों की बात करें तो सबसे ज्‍यादा रन हिटमैन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. इससे पहले के पिछले 12 साल यानी 2010 से लेकर 2020 की बात करें तो किंग कोहली भारत की ओर से सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शामिल रहे हैं, इस दौरान कभी ऐसा नहीं हुआ कि रोहित शर्मा नंबर एक पर आए हों, लेकिन इस बार रोहित शर्मा नंबर एक पर पहुंच गए हैं. 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 Mega Auction : जानिए कब आएगी मेगा ऑक्‍शन के खिलाड़ियों की लिस्‍ट 

इस साल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्‍यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए हैं. उन्‍होंने कुल मिलाकर 1420 रन इस साल बनाए हैं. बात अगर साल 2010 से बात करें तो उस साल वीरेंद्र सहवाग ने 1868 रन बनाए थे, जो उस साल सबसे ज्‍यादा था. इसके बाद साल 2011 में विराट कोहली ने सबको पीछे छोड़ते हुए 1644 रन बनाए. साल 2012 में भी कोहली ने 2186 रन बनाए. साल 2013 में कोहली ने फिर 1913 रन बनाए. इसके बाद साल 2014 में फिर विराट कोहली का बल्‍ला खूब चला और उन्‍होंने एक साल में 2286 रन बना दिए थे. हालांकि साल 2015 में इस मामले में अजिंक्‍य रहाणे सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक पर पहुंच गए थे. उन्‍होंने उस साल 1352 रन बनाए. हालांकि अगले ही साल यानी 2016 में किंग कोहली ने फिर से वापसी की. उन्‍होंने उस साल 2595 रन बनाए. साल 2017 में विराट कोहली ने फिर से 2818 रन बना डाले. साल 2018 में फिर विराट कोहली ने 2735 रन बनाए और नंबर वन पर रहे. साल 2019 में भी कोहली ने 2455 रन बनाए. साल 2020 वो साल था, जब विराट कोहली का बल्‍ला ज्‍यादा नहीं चला और वे पीछे रह गए. इस बार केएल राहुल ने सबसे ज्‍यादा रन बना दिए. उन्‍होंने 847 रन अपने नाम लिए. अब इस साल की बात करें तो साल 2021 में रोहित शर्मा ने 1420 रन बनाए और वे नंबर एक पर रहे. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA : विराट कोहली के करियर में तीसरा साल, जब नहीं कर सके ऐसा काम 

बीते दो साल से विराट कोहली पीछे रह गए इसका एक बड़ा कारण ये भी रहा कि वन डे हो या फिर टी20 चाहे टेस्‍ट मैच, किसी भी फॉर्मेट में विराट कोहली के बल्‍ले से एक भी शतक नहीं निकला. विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक साल 2019 में लगाया था, जब कोलकाता के ईडन गार्डेंस में बांग्‍लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्‍ट में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली थी. वो भारत का भारत में पहला पिंक बॉल टेस्‍ट भी था. हालांकि इसके बाद से अब तक लगातार विराट कोहली के शतक का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन वे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं. हालांकि अभी इस सीरीज में दो टेस्‍ट और बाकी हैं. विराट कोहली को चार और पारियां खेलने के लिए मिल सकती हैं, इसमें उनके शतक का इंतजार पूरा होगा या नहीं, ये देखना दिलचस्‍प होगा. भले विराट कोहली दो साल से शतक न लगा पाए हों, लेकिन अगर 2022 में वे शतक से शुरुआत करेंगे तो इससे अच्‍छा और बेहतर कुछ नहीं हो सकता.