कायरन पोलार्ड का दिखा वही पुराना अंदाज, विस्फोटक बल्लेबाजी कर ठोके इतने रन, छक्कों की लगाई झड़ी

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में काइरन पोलार्ड की धुआंधार बैटिंग देखने को मिली. जहां मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर दी. उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में काइरन पोलार्ड की धुआंधार बैटिंग देखने को मिली. जहां मुंबई इंडियंस के धाकड़ खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश कर दी. उनका स्ट्राइक रेट कमाल का रहा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Kieron Pollard showed his vintage style in the mlc 2025 by showering sixes

कायरन पोलार्ड का दिखा वही पुराना अंदाज, विस्फोटक बल्लेबाजी कर ठोके इतने रन, छक्कों की लगाई झड़ी Photograph: (X)

ओकलैंड में एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया मेजर लीग क्रिकेट 2025 का मैच रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला आखिरी ओवर में जाकर हुआ. सैन फ्रांसिस्को बाजी मारने में सफल रही. वहीं मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

इस टीम के लिए काइरन पोलार्ड ने एक आतिशी पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर का वही पुराना अंदाज एक बार फिर देखने को मिला. जहां वह गेंदबाजों की धुनाई करते हुए नजर आए. 

पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में मैच नंबर-6 एमआई न्यूयॉर्क और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सैन फ्रांसिस्को ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी एमआई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 38 गेंदों पर 63 रन जड़े. 

वहीं आखिर में काइरन पोलार्ड का विस्फोटक अंदाज देखने को मिला. दाएं हाथ के बैटर ने 16 गेंदों का सामना करके 30 रन रन बनाए. जिसमें चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान पोलार्ड का स्ट्राइक रेट 187.50 का रहा. उनकी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही. 

ये भी पढ़ें: क्या आंद्रे रसेल का क्रिकेट करियर फिनिश? आईपीएल के बाद अब इस लीग में भी हो रहे सुपर फ्लॉप

एमआई को मिली करारी हार

एमआई न्यूयॉर्क से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की शुरुआत बेहद खराब रही. एक समय यह टीम 42 के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष करने पर मजबूर थी.

आखिर में हसन खान और जेवियर बार्लेट ने धुआंधार पारी खेल मैच का रुख ही पलट दिया. हसन ने 17 गेंदों पर 43 व जेवियर ने 25 गेंदों पर 59 रन जड़े. जिसकी बदौलत यूनिकॉर्न्स पांच गेंदें रहते 7 विकेट खोकर मुकाबला अपनी झोली में डालने में सफल रही. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: राशिद खान के बाद अब नूर अहमद बन गए हैं बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री, आईपीएल के बाद इस लीग में कर रहे जोरदार प्रदर्शन

Kieron Pollard pollard Kieron Pollard Sixes Kieron Pollard record MLC 2025 Kieron Pollard Batting Kieron Pollard MLC 2025
      
Advertisment