/newsnation/media/media_files/2025/09/02/kieron-pollard-hit-7-sixes-in-8-balls-score-65-runs-in-29-balls-during-caribbean-premier-league-2025-09-02-09-16-20.jpg)
kieron pollard hit 7 sixes in 8 balls score 65 runs in 29 balls during caribbean premier league Photograph: (social media)
Kieron Pollard: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में कीरोन पोलार्ड एक के बाद एक तूफानी पारी खेल रहे हैं. पोलार्ड ने सोमवार को सैंट किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में एक और आतिशी पारी खेली. जहां, उन्होंने 8 गेंदों के अंदर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. पोलार्ड ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन फिर ऐसा गियर बदला, जिसे सब देखते ही रह गए.
कीरोन पोलार्ड की एक और धमाकेदार पारी
कैरेबियन प्रीमियर लीग में कीरोन पोलार्ड का बल्ला जमकर बोल रहा है. इसी क्रम में सोमवार को खेले गए मैच में पोलार्ड ने एक और आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. पोलार्ड ने शुरुआत धीमी की थी, क्योंकि शुरुआती 13 गेंदों में उन्होंने महज 12 रन बनाए थे. मगर, फिर गियर चेंज किया औरह अगली 16 गेंदों में उन्होंने 53 रन ठोक दिए. इस तरह उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों पर 65न रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 224 का रहा.
कीरोन पोलार्ड ने 8 गेंदों में जड़े 7 छक्के
कीरोन पोलार्ड ने 15वें ओवर में इसकी शुरुआत की, उन्होंने नवीन बिदेसी के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया. इसके बाद पांचवीं गेंद मिस करने के बाद 6वीं गेंद भी गगनचुंबी छक्का मारा. अफगानिस्तान के गेंदबाज वकार सलामखैल 16वां ओवर लेकर आए, इसमें तीसरी गेंद पर पोलार्ड को स्ट्राइक मिली. फिर उन्होंने वकार के इस ओवर की तीसरी, चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर छक्का मारा. इस तरह उन्होंने 8 गेंदों में 7 छक्के लगाए.
नाइट राइडर्स ने 13 रन से जीता मैच
मैच की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 179 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया, जिसमें कप्तान निकोलस पूरन और कीरोन पोलार्ड ने अहम भूमिका निभाई. पोलार्ड ने 65 और पूरन ने 52 रनों की पारी खेली. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सैंट किट्स एंड नेविस पेट्रिओट्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 167 रन ही बना पाई और नाइट राइडर्स ने 13 रन से मुकाबले को जीत लिया.
यहां देखें पोलार्ड की धुंआधार बल्लेबाजी का वीडियो
KIERON POLLARD HAS SMASHED 7 SIXES IN 8 BALLS IN THE CPL. 🤯pic.twitter.com/aNGLmmwpbA
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 1, 2025
ये भी पढ़ें: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, मिचेल स्टार्क ने अचानक लिया संन्यास