स्मृति मंधाना (ट्विटर)
किया सुपर लीग (kia super league) में स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) लगातार शानदार फॉर्म में दिख रही हैं। एक बार फिर उन्होंने बल्ले से तूफानी पारी खेल कर विरोधियों को चारो खाने चित कर दिया है। स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत वेस्टर्न स्टॉर्म ने अपने छठे मैच में यॉर्कशायर डायमंड्स के खिलाफ जीत दर्ज की है।
इस मैच में उन्होंने36 गेंदों में 56 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान मंधाना ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। मंधाना की पारी की बदौलत 173 रनों के बड़े लक्ष्य को 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
और पढ़ें: Ind Vs Eng: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर चाहिए जीत तो विराट कोहली अपनाएं ये 4 फॉर्मूला
उन्होंने अपने फॉर्म के बदौलत किया सुप लीग में डेब्यू करते ही धमाल कर दिया है। स्मृति फिलहाल लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली, सबसे बड़ी पारी खेलने वाले, सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत, सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट, सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं।
STATS 📊
Highest run scorer KSL 2018: Mandhana
Highest individual score KSL 2018: Mandhana
Highest batting average KSL 2018: Mandhana
Fastest strike rate KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL 2018: Mandhana
Most sixes KSL history: Mandhana#StormTroopers@BCCIWomenpic.twitter.com/jWxCTItiRR— Western Storm (@WesternStormKSL) August 5, 2018
Source : News Nation Bureau