Advertisment

एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की खलेगी कमी: केविन पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में टीम को हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की कमी भी खलेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
एशेज सीरीज में इंग्लैंड को बेन स्टोक्स की खलेगी कमी: केविन पीटरसन

केविन पीटरसन (पीटीआई)

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन का मानना है कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी कमजोर है और इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में टीम को हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स की कमी भी खलेगी।

पीटरसन ने 'ईएसपीएनक्रिकइंफो' से कहा, 'मैं समझता हूं कि जो रूट और एलेस्टर कुक के बिना बल्लेबाजी क्रम बहुत कमजोर है। बल्लेबाजों में अनुभव की कमी है और अगर स्टोक्स टीम के साथ नहीं जाते हैं तो यह इंग्लैंड के लिए और भी घातक होगा।'

पीटरसन ने आगे कहा, 'लोग कहते हैं कि एक खिलाड़ी से टीम नहीं बनती, लेकिन अगर वह एक खिलाड़ी 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके विकेट दिलाए तो वह महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह खिलाड़ी अगर 70 गेंदों में शतक मार सकता है या टेस्ट मैचों में 100 गेंदों में 200 रन बना सकता है तो वह टीम के लिए बहुत बड़ा खिलाड़ी है।'

ब्रिसबेन में होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की संभावित टीम के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में तीन बल्लेबाज ऐसे हैं, जो पहली बार एशेज में खेलेंगे। मार्क स्टोनमैन सलामी बल्लेबाज कुक के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि जेम्स विन्स के नंबर तीन और डेविड मलान के मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने की संभावना है।

और पढ़ेंः INDvNZ: कानपुर वनडे से पहले धोनी-कोहली उठा रहे हैं स्नूकर का मजा

पीटरसन ने कहा, 'मुझे कुक के साथ शुरुआत करने वाले बल्लेबाज की चिंता है। मैं नंबर तीन बल्लेबाज के लिए भी चिंतित हूं। मैं समझता हूं कि रूट को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना चाहिए। मुझे नंबर पांच पर आने वाले बल्लेबाज की चिंता है और अगर स्टोक्स नहीं जाते हैं तो मुझे नंबर छह पर कौन बल्लेबाजी करेगा, इसकी भी चिंता होगी।'

पीटरसन ने आगे कहा, 'मैं इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया में था, वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है और वह इंग्लैंड की टीम में मौजूद कमियों के बारे में बातें कर रहे हैं।'

एशेज का पहला टेस्ट मैच 23 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

और पढ़ेंः महिला हॉकी: भारतीय टीम ने की एशिया कप की शानदार शुरुआत, सिंगापुर को दी मात

Source : IANS

England Kevin Pietersen Ashes series australia ben-stokes
Advertisment
Advertisment
Advertisment