Advertisment

क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
क्रिकेटर श्रीसंत को बड़ी राहत, केरल हाईकोर्ट ने हटाया आजीवन प्रतिबंध

केरल हाईकोर्ट की तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत को बड़ी राहत, हटा लाइफ बैन

Advertisment

केरल हाईकोर्ट ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया है। श्रीसंत पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। उल्लेखनीय है कि श्रीसंत पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण में स्पॉट फिक्सिंग मामले का दोषी पाए जाने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा था।

गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आजीवन प्रतिबंध की समीक्षा की दागी तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की अपील को अप्रैल में खारिज कर दिया है। बीसीसीआई का दो टूक कहना था कि वह भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेन्स की नीति से कोई समझौता नहीं करेगा।

 श्रीसंत ने 2013 स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में अपने ऊपर लगा प्रतिबंध हटाने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) से अपील की थी।

श्रीसंत ने टीम इंडिया की ओर से 27 टेस्‍ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्‍ट क्रिकेट में 87, वनडे में 75 और टी20 में सात विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं। केरल के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, टेस्‍ट के रूप में अगस्‍त 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। श्रीसंत 2007 में टी20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वर्ल्‍डकप जीती भारतीय टीम के सदस्‍य रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: लालू यादव से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, कैसे मनाया रखी का त्यौहार, देखे तस्वीरों में

Source : News Nation Bureau

S. Srisanth indian premier league bcci Kerala Highcourt
Advertisment
Advertisment
Advertisment