भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत की तरफ से दाखिल याचिका पर केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई को नोटिस जारी किया है। फिक्सिंग के दोषी क्रिकेट खिलाड़ी एस. श्रीसंत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा अपने ऊपर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
टीम इंडिया के ओर से खेल चुके इस क्रिकेटर ने अपनी याचिका में कोर्ट से बीसीसीआई को यह निर्देश देने की मांग की है कि उन्हें अप्रैल में स्कॉटिश क्लब की ओर से खेलने की अनुमति दी जाए। न्यायमूर्ति पीवी आशा ने इस खिलाड़ी की याचिका को स्वीकार करते हुए केंद्र सरकार और बीसीसीआई को जवाबी हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें- अजीवन प्रतिबंध के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय पहुंचे श्रीसंत
बता दें कि जुलाई 2015 में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आईपीएल-6 स्पॉच फिक्सिंग मामले में श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला समेत सभी 36 आरोपियों को बरी कर दिया था। लेकिन बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे बैन को वापस नहीं लिया। इसके चलते केरल का यह खिलाड़ी वापस से क्रिकेट के मैदान पर वापसी नहीं कर पा रहा है।
बीसीसीआई प्रतिबंध के अपने फैसल पर अडिग है। उसने स्कॉटलैंड में खेलने के लिए श्रीसंत को एनओसी देने से भी इनकार कर दिया था। इसके बाद श्रीसंत ने बोर्ड पर तीखा हमला बोला था। साथ ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
यह भी पढ़ें- IND vs AUS LIVE : बेंगलुरू टेस्ट में कप्तान कोहली के बाद रहाणे लौटे पवेलियन, ऑस्ट्रेलिया को मिली चौथी सफलता
श्रीसंत ने कहा कि स्कॉटलैंड में प्रीमियर लीग में खेलने के लिये उन्हें ग्लेनरोथ टीम का प्रतिनिधित्व करने के आमंत्रित किया गया है जिसका आयोजन अप्रैल के पहले हफ्ते में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस मैच में खेलना चाहते है जिसके लिये उन्हें बोर्ड से अनापत्ति पत्र चाहिए।
श्रीसंत ने भारत की ओर से 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में भारत की ओर से 87, वनडे में 75 और टी20 में 7 विकेट लिए हैं। टीम इंडिया की ओर से उन्होंने आखिरी मैच साल 2011 में खेला था।
Source : News Nation Bureau