इस भारतीय क्रिकेटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, रह चुके हैं राहुल द्रविड़ के साथी

दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी सुरेश ने पहली बार 1991-92 में रणजी ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया और फिर रेलवे में चले गए, जिसमें वह साल 1995-96 में कार्यरत थे.

दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी सुरेश ने पहली बार 1991-92 में रणजी ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया और फिर रेलवे में चले गए, जिसमें वह साल 1995-96 में कार्यरत थे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
Suicide

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पूर्व रेलवे और केरल के लेफ्ट आर्म स्पिनर मणि सुरेश कुमार (47) अपने केरल के अलाप्पुझा में घर की छत से फंदे से लटके पाए गए. वह भारत के पूर्व अंडर-19 'टेस्ट' टीम में राहुल द्रविड़ के साथी रह चुके हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. मिली जानकारी के अनुसार, सुरेश की पत्नी और बेटे ने शुक्रवार शाम को उन्हें अपने बेडरूम के अंदर लटका पाया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisment

केरल के एक पूर्व खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "वे अच्छे क्रिकेटर थे. उनकी समस्या यह थी कि वह शराब के आदी थे. वह झगड़ा भी करते थे, हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति स्थिर थी. यह आत्महत्या का मामला लगता है."

ये भी पढ़ें- RR vs SRH , Head to Head: क्या हैदराबाद के प्रकोप से बच पाएगी राजस्थान

सुरेश ने 1991-92 और 2005-06 के बीच 72 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 27.77 के औसत से 196 विकेट हासिल किए और साथ ही 1,657 रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल थे.

दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी सुरेश ने पहली बार 1991-92 में रणजी ट्रॉफी में केरल का प्रतिनिधित्व किया और फिर रेलवे में चले गए, जिसमें वह साल 1995-96 में कार्यरत थे. इसके बाद 1999-2000 से 2005-06 में अपने रणजी करियर के अंत तक उन्होंने फिर से केरल का प्रतिनिधित्व किया.

रणजी ट्रॉफी खेलने के अलावा, सुरेश ने दक्षिण क्षेत्र और मध्य क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए दिलीप ट्रॉफी भी खेली. स्थानीय पुलिस ने कहा कि प्रथम ²ष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Source : IANS

Rahul Dravid Cricket News Sports News latest cricket news Mani Suresh Kumar
      
Advertisment