/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/26/kargil-vijay-diwas-83.jpg)
Kargil War: विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध (Kargil War) में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर मौजूदा और पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ट्वीट किया, 'आपने हमारे लिए जो बलिदान दिया है उसे हम कभी नहीं भूलेंगे. सम्मान, प्रेम, सैल्यूट. जय हिन्द.'
We will never forget all the sacrifices you made for us. Respect, Love, Salute. 🇮🇳 #JaiHind#KargilVijayDiwas
— Virat Kohli (@imVkohli) July 26, 2019
और पढ़ें: कौन होगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच, यह 3 सदस्य करेंगे फैसला, सीओए ने दी बड़ी जिम्मेदारी
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'मैं अपनी भारतीय सेना के शहीदों के बलिदानों और करगिल युद्ध में दिखाए गए साहस को नहीं भूलूंगा. जय हिन्द.'
I will never forget the sacrifices made by the martyrs of our Indian Army, the courage they showed in the Kargil war. Jai Hind! #KargilVijayDiwas 🇮🇳⛰️ pic.twitter.com/aqzjN9vgn7
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 26, 2019
पूर्व क्रिकेट और अब भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने लिखा, 'मैं करगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. भारत माता की जय.'
'ऐ मेरे वतन के लोगों, तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सबका, लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर, वीरों ने हैं प्राण गवाये
कुछ याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये.'कारगिल के शहीद जवानों को मेरा दिल से शत शत नमन. भारत माता की जय 🇮🇳 #KargilVijayDiwaspic.twitter.com/kwWbv3hr0Q
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 26, 2019
इसके अलावा, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. भारतीय सेना ने जुलाई 1999 में करगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान (Pakistan) की सेना को धूल चटाई थी और इस कार्रवाई में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हुए तो करीब 1363 घायल हुए थे.
और पढ़ें: ENG vs IRE: महज 38 रन पर ऑल आउट हुई आयरलैंड की टीम, इंग्लैंड ने जीता मैच
इस लड़ाई में पाकिस्तान (Pakistan) के करीब तीन हजार जवान मारे गए थे, मगर पाकिस्तान (Pakistan) मानता है कि उसके करीब 357 सैनिक ही मारे गए थे.
Source : News Nation Bureau