Ind Vs SL: कपिल देव ने विराट कोहली को दिया भारतीय टीम की फिटनेस का श्रेय

भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम की फिटनेस का पूरा श्रेय कोहली को जाता है।

भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम की फिटनेस का पूरा श्रेय कोहली को जाता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind Vs SL: कपिल देव ने विराट कोहली को दिया भारतीय टीम की फिटनेस का श्रेय

कपिल देव (फाइल फोटो)

भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव ने मंगलवार को कहा है कि मौजूदा भारतीय टीम की फिटनेस का पूरा श्रेय कोहली को जाता है। 1983 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान कपिल ने कोलकाता में पहले जगमोहन डालमिया मेमोरियल लेक्चर में यह बात कही।

Advertisment

कोहली और पूरी भारतीय टीम की मौजूदगी में कपिल ने कहा, 'सौरव (गांगुली) ने मुझसे मौजूदा टीम के बारे में बोलने को कहा, न कि सिर्फ डालमिया पर। विराट के कंधों पर खेल को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।'

विश्व विजेता कप्तान ने कहा, 'आप हीरो और डालमिया के समान हो। आप चीजों को बदल सकते हैं। आपने मौजूदा टीम की फिटनेस में ऐसा किया है और यह ऐसी चीज है, जिस पर मुझे गर्व है।' इस मौके पर श्रीलंका क्रिकेट टीम भी मौजूद थी।

उन्होंने कहा, 'मैं जब क्रिकेट के बारे में बात करता हूं तो थोड़ा नर्वस महसूस करता हूं। मेरे हिसाब से डालमिया हीरो थे। एक (कोहली) हीरो मैदान पर है और एक मैदान के बाहर। हम क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर जो खेल का आनंद उठा रहे हैं, उसका कारण वो हैं।'

और पढ़ेंः पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

उन्होंने कहा, 'पिछले 50 वर्षो में विश्व में, वे सभी खेल प्रशासकों में सर्वश्रेष्ठ थे। हम हमेशा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया की तरफ देखते थे। वे कहा करते थे कि हमें भी ऐसे भत्ते मिल सकते हैं।'

कपिल के मुताबिक, 'आपके पास पैसा होना बेहद जरूरी है। हम क्रिकेट खिलाड़ी कम से कम 10-15 साल तक खेलते हैं। हर कोई सचिन तेंदुलकर नहीं बनता। उन्होंने खेल के लिए जो किया, उसके कारण वह मेरे हीरो हैं।'

कपिल ने कहा, 'पहले, उन्होंने मुझ पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ा। मैं उनसे लगातार मिलता रहा। हम ज्यादा अच्छे वक्ता नहीं थे, लेकिन कोई समझ नहीं सकता कि क्या सही है और क्या गलत। वह उन इंसानों में से थे जो जानते थे की कौन-सी बात कहां की जानी है।'

डालमिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रहे हैं। इस मौके पर कपिल के अलावा भारतीय टीम के एक और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी मौजूद थे।

और पढ़ेंः Ind Vs Sl: भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा- श्रीलंका को हल्के में नहीं लेंगे

Source : IANS

Virat Kohli ind-vs-sl Kapil Dev indian team fitness credit
Advertisment