भारतीय अंडर-19 टीम पर भड़के कपिल देव और अजहरूद्दीन, BCCI से की कार्रवाई की मांग

अनुशासनहीनता के मामले में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश के तीन और भारत के दो खिलाड़ियों को निलंबित किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
भारतीय अंडर-19 टीम पर भड़के कपिल देव और अजहरूद्दीन, BCCI से की कार्रवाई की मांग

भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व कप्तान -कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन- विश्व कप फाइनल में अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं. फाइनल में भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों से उलझ गए थे. सेनवेस पार्क में रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को तीन विकेट से हरा दिया था. इसके बाद दोनों टीमों में वाक्युद्ध छिड़ गया था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- AUSW vs INDW: त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 11 रनों से हराकर खिताब जीता

द हिंदू ने कपिल के हवाले से लिखा है, "मैं चाहता हूं कि बोर्ड (बीसीसीआई) इन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए और एक उदाहरण पेश करे. क्रिकेट का मतलब विपक्षी टीम को गाली देना नहीं है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि बीसीसीआई के पास इन युवाओं के साथ डील करने का पुख्ता कारण है. मैं आक्रामकता का स्वागत करता हूं, इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन इसमें नियंत्रण होना चाहिए. प्रतिस्पर्धी होने के लिए आप सीमा लांघ नहीं सकते. मैं कहूंगा कि यह मानने योग्य बातें नहीं हैं कि युवा इस तरह का व्यवहार करें."

ये भी पढ़ें- IND v NZ: केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने बचाई टीम इंडिया की लाज, फेल हो गए बड़े-बड़े नाम

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने तीन बांग्लादेशी और दो भारतीय खिलाड़ियों को निलंबित किया है. बांग्लादेश के तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, रकीबुल हसन के नाम शामिल हैं, जबकि भारत की तरफ से आकाश सिंह और रवि बिश्नोई को भी सजा मिली है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन ने भी कपिल की बात पर सहमति जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- ISL 6: आज अपने घरेलू मैदान पर पर मुम्बई सिटी एफसी से भिड़ेगी एफसी गोवा

उन्होंने कहा, "मैं अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई चाहता हूं, लेकिन मैं साथ ही जानना चाहता हूं कि इन युवाओं को सिखाने में सपोर्ट स्टाफ का क्या रोल रहा था. देर हो इससे पहले कदम उठाने होंगे. इन खिलाड़ियों को अनुशासित रहना होगा."

Source : IANS

Sports News U19 Cricket World Cup 2020 ICC U19 Cricket World Cup India U19 cricket team Cricket News mohammad azharuddin Kapil Dev
      
Advertisment