सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीत कर यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जा रहे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल 2021 के 33वें मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
दिल्ली कैपिटल्स फिलाहाल आठ मैचों में छह जीत और दौ हार के साथ 12 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि सनराईजर्स हैदराबाद सात मैचों में एक जीत और छह हार के साथ दो अंक ले कर अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं।
दोनो टीमों के बीच हुए 19 मुकाबलों में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है। हैदराबाद के नाम 11 जीत दर्ज जबकि दिल्ली की टीम ने आठ मैच जीते हैं।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी. नटराजन एक निर्धारित आरटी-पीसीआर टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS