AUS vs SA: WTC Final में कगिसो रबाडा की खतरनाक गेंदबाजी, एक ही ओवर में ख्वाजा को जीरो और ग्रीन को 4 पर किया आउट

AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को आउट किया.

AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन को आउट किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Kagiso Rabada

Kagiso Rabada AUS vs SA WTC Final (Image Source- Social Media )

AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहकले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. कगिसो रबाडा के खतरनाक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेबस नजर आए. रबाडा ने एक ही ओवर में 2 विकेट लेकर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी.

Advertisment

कगिसो रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को किया जीरो पर आउट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी के लिए उतरे. मार्नस लाबुशेन तो ठीकठाक गेंद खेलते नजर आए, लेकिन उस्मान ख्वाजा काफी संघर्ष करते दिख रहे थे. ख्वाजा (Usman Khawaja) 17 गेंद खेल चुके थे और खाता भी नहीं खोल पाए थे. फिर 7वां ओवर डालने कगिसो रबाडा आए. रबाडा ने इस ओवर की तीसरे ही गेंद पर उस्मान ख्वाजा को डेविड बेडिंघम के हाथों कैच आउट कराया. ख्वाजा 20 गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

कगिसो रबाडा ने कैमरून ग्रीन को 4 रन पर भेजा पवेलियन

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर-3 पर खेलने कैमरून ग्रीन (Cameron Green) आए. इस ओवर में ग्रीन ने रबाडा के एक गेंद पर चौका जड़, लेकिन फिर इस ओवर की आखिरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने कैमरून ग्रीन को आउट किया. इस तरह रबाडा ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 2 बड़े झटके दिए. 

WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11:

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.  

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'उन्होंने काफी मदद की', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात, पूरा बयान पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मारा ऐसा छक्का, टूट गई स्टेडियम की छत, यहां है वायरल वीडियो

Cameron Green South Africa Kagiso Rabada WTC Final australia vs south africa AUS vs SA Usman Khawaja WTC Final 2025
      
Advertisment