/newsnation/media/media_files/2025/06/11/5MlPX6c1PwTBm1U3HNxC.jpg)
Kagiso Rabada AUS vs SA WTC Final (Image Source- Social Media )
AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन 212 रनों पर ही समेट दिया. इस मैच में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग लाइन को ध्वस्त कर दिया. इसी के साथ रबाडा ने WTC फाइनल में इतिहास रच दिया है.
कगिसो रबाडा ने लार्ड्स में 5 विकेट हॉल लेने का किया कारनामा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship final) में कगिसो रबाडा ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उन्होंने इस मैच में 15.4 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन डाले. रबाडा ने उस्मान ख्वाजा को आउट किया. ख्वाजा 20 गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसी ओवर में रबाडा ने कैमरून ग्रीन ने 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
इसके बाद रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के सेट बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर ने 72 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद फिर एक ही ओवर में रबाडा ने मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस को 1-1 रन पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 212 रनों पर समेट दिया.
WTC Final में 5 विकेट लेने वाले कगिसो रबाडा दूसरे गेंदबाज बने
कगिसो रबाडा अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जेमीसन ने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. उन्होंने WTC Final 2021 में भारत के खिलाफ एक पारी में 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. अब साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा किया है.
Kagiso Rabada rises to the occasion as he claims his 17th Test five-for in the #WTC25 Final against Australia ⚡
— ICC (@ICC) June 11, 2025
More from the action ➡️ https://t.co/LgFXTd0RHtpic.twitter.com/3G5NAcDsv4
यह भी पढ़ें: WTC Final में ये कैसा रिकॉर्ड बना गए उस्मान ख्वाजा, कोई बल्लेबाज इस Records को नहीं करना चाहेगा अपने नाम