logo-image

Jos Buttler वनडे में भी T20 खेल गए, सदमे में नीदरलैंड के गेंदबाज

जोस बटलर ने नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ आतिशी पारी खेली है. नीदरलैंड का कोई भी गेंदबाज बटलर की बल्लेबाजी के आगे टिक नहीं पाया.

Updated on: 17 Jun 2022, 09:41 PM

नई दिल्ली:

जोस बटलर (Jos Buttler) एक ऐसा क्रिकेट खिलाड़ी जिसके सामने गेंदबाज गेंदबाजी करने से दहल जाते हैं. आईपीएल 2022 में जोश बटलर ने ऐसी तूफानी बल्लेबाजी की, कि सभी टीमें बटलर की बल्लेबाजी से दंग रह गई थी. जोस बटलर अब भी आईपीएल 2022 (IPL 2022) की ही फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं. जोस बटलर ने आज वनडे मैच में भी टी20 (T20) की शैली में बल्लेबाजी सबको सदमें में डाल दिया है. जोस बटलर ने नीदरलैंड (Netherlands) के खिलाफ आतिशी पारी खेली है. नीदरलैंड का कोई भी गेंदबाज बटलर की बल्लेबाजी के आगे टिक नहीं पाया. 

जोस बटलर (Jos Battler) ने आज नीदरलैंड के खिलाफ 70 गेंदों का सामना करते हुए 231 की ऊपर की स्ट्राइक रेट से नाबाद 162 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से 7 चौके और 14 आतिशी छक्के निकले. जोस बटलर ने  47 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इसके साथ ही इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. खास बात तो यह है कि जोस बटलर इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. 

यह भी पढ़ें: Team India में 6 दशक के बाद हुआ ऐसा, क्या है BCCI की रणनीति

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी जोस बटलर (Jos Buttler) के बल्ले से खूब रन निकले. आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल हुए थे. आईपीएल 2022 में जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाए थे. इस दौरान जोस बटलर के बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी देखने को मिला था. नीदरलैंड के खिलाफ जो पारी खेलकर अपने ही रिकॉर्ड से चूक गए. आईपीएल 2022 के ही फॉर्म को बरकरार रखे हैं.