इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की ओर से राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रमुख खिलाड़ी और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को धनतेरस की बधाई दी है। इसके साथ ही फ्रेंचाइजी द्वारा लीग के अगले सीजन के लिए आर्चर को बनाए रखने की उम्मीद की है।
रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर 26 साल के तेज गेंदबाज की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए आर्चर को धनतेरस की बधाई दी।
आर्चर ने आखिरी बार फरवरी में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेला था। जिसमें 7.75 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए थे। वह दाहिने कोहनी की चोट के कारण पूरे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS