IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैनचेस्टर टेस्ट मैच में जो रूट हैं रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. पहले उन्होंने अर्धशतक लगाया, फिर उसे शतक में बदला और अब वह डैडी हंड्रेड की ओर बढ़ रहे हैं. इधर रूट का बल्ला चल रहा है, तो उधर सोशल मीडिया पर अचानक से सचिन तेंदुलकर को लेकर यूजर्स फनी मीम्स शेयर करते दिख रहे हैं.
जो रूट की वजह से ट्रेंड हुआ सचिन तेंदुलकर का नाम
मैनचेस्टर टेस्ट में जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. इसी बीच वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर नंबर-2 पर पहुंच गए. जी हां, रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं और अब उनके निशाने पर है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड.
हालांकि, सचिन और रूट में अभी काफी फांसला है. जहां, जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 13381 रन बनाए हैं, तो वहीं सचिन के नाम 15921 रन हैं. नतीजन, वह अभी भी 2500+ रनों से आगे हैं. हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर सचिन और रूट को लेकर फनी मीम्स शेयर होने लगे, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
सचिन तेंदुलकर पर शेयर हो रहे फनी मीम्स
ये भी पढ़ें: