सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे जो रूट? क्रिकेट के भगवान से महज इतने रन दूर इंग्लैंड के बैटर

इंग्लैंड के धुरंधर बैटर जो रूट इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं. उनके पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

इंग्लैंड के धुरंधर बैटर जो रूट इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें रोक पाना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं. उनके पास सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Joe Root need 2916 runs to become leading run scorer in test surpassing sachin tendulkar

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ेंगे जो रूट? क्रिकेट के भगवान से महज इतने रन दूर इंग्लैंड के बैटर Photograph: (X)

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक और फैव-4 में मौजूद जो रूट टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक बड़े कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं. समकालीन खिलाड़ियों में रेड बॉल क्रिकेट में रूट के बराबर फिलहाल कोई भी नहीं है. उनके पास क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन के कीर्तिमान को ध्वस्त करने का मौका है. इंग्लिश बैटर भारतीय दिग्गज से ज्यादा दूर नहीं हैं.

Advertisment

टेस्ट में ऐसे हैं रूट के आंकड़े

जो रूट ने 13 दिसंबर 2012 को भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. इसके बाद से लेकर अब तक वह 153 मुकाबले खेल चुके हैं. जिसकी 279 पारियों में उन्होंने 13,006 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 50.80 का रहा है.

रूट के बल्ले से 36 शतक व 65 अर्धशतक निकले हैं. वह टेस्ट फॉर्मैट में 23 दफा नॉट आउट रहे हैं. इंग्लिश बैटर का सर्वोच्च स्कोर 262 है. जो रूट 1397 चौके व 45 छक्के लगा चुके हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने 6 डबल सेंचुरी भी लगाई है. 

ये भी पढ़ें: क्या आंद्रे रसेल का क्रिकेट करियर फिनिश? आईपीएल के बाद अब इस लीग में भी हो रहे सुपर फ्लॉप

सचिन के नाम हैं इतने रन

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बैटर व मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्होंने 329 पारियों में 15921 रन बनाए. इस दौरान सचिन का औसत 53.28 का रहा. साथ ही इस खिलाड़ी ने 51 शतक व 68 फिफ्टी प्लस पारियां खेली.

रेड बॉल क्रिकेट में सचिन 33 दफा नॉट आउट लौटे. उनका सर्वोच्च स्कोर 248 नाबाद है. दाएं हाथ के बैटर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन दर्ज है. इसके अलावा वह क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मैट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं. 

रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में फिलहाल पांचवे नंबर पर हैं. उनसे ऊपर राहुल द्रविड़ (13288), जैक कैलिस (13289), रिकी पोंटिंग (13378) और सचिन तेंदुलकर (15921) हैं. रूट और सचिन में 2915 रनों का अंतर है. 2916 रन बनाते हुए जो रूट लीडिंग रन स्कोरर बन जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें: राशिद खान के बाद अब नूर अहमद बन गए हैं बल्लेबाजों के लिए मिस्ट्री, आईपीएल के बाद इस लीग में कर रहे जोरदार प्रदर्शन

joe-root Sachin tendulkar joe root test runs Joe Root Record Joe Root Batting Joe Root Sachin Tendulkar
      
Advertisment