इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने ब्राजील के मिडफील्डर जाओ विक्टर के साथ शुक्रवार को अपना करार दो साल बढ़ाने का फैसला किया जो अब 2022-23 के अंत तक चलेगा।
32 वर्षीय खिलाड़ी हैदराबाद एफसी का अभिन्न अंग रहा है। विक्टर कई मौकों पर टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
विक्टर ने कहा, क्लब के साथ करार बढ़ाकर तथा इस मजेदार परिवार का हिस्सा आगे भी बने रहने के लिए मैं काफी खुश हूं।
टीम के मुख्य कोच मैनुअल मरक्वेज को भरोसा है कि विक्टर का टीम में होना आने वाले सीजन के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
-- आईएएनएस
एसकेबी/जेएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS