logo-image

पांचवें टेस्ट के लिए बटलर की इंग्लैंड टीम में हो सकती है वापसी

पांचवें टेस्ट के लिए बटलर की इंग्लैंड टीम में हो सकती है वापसी

Updated on: 06 Sep 2021, 12:30 PM

नई दिल्ली:

विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल हो सकते हैं।

बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले तीन मुकाबले खेले थे।

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट ने कहा कि बटलर का लंबे प्रारूप में करियर खत्म होने से काफी दूर है और वह टीम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं।

रूट ने वर्चुअल प्रेस वार्ता में कहा, मैं नहीं देखता कि बटलर का टेस्ट करियर खत्म हो रहा है। मैं उनमें ऐसा खिलाड़ी देखता हूं जो टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तत्पर है। वह टेस्ट क्रिकेट को पसंद करते हैं और वह हमारी टीम का बड़ा हिस्सा हैं। वह जब भी खेलने के लिए उपलब्ध होंगे यह हमारे लिए अच्छा होगा।

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बटलर की अनुपस्थिति में ओली पोप आए और उन्होंने 81 रन बनाए। 18 पारियों में यह उनका सर्वोच्च स्कोर था। जॉनी बेयरस्टो ने विकेट के पीछे जिम्मा संभाला और छठे नंबर पर बल्लेबाजी। एक संभावना यह भी है कि बटलर को अंतिम मैच के लिए एकादश में जगह नहीं मिले।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.