logo-image

सचिन तेंदुलकर को 'सूचीन' कहने पर जिमी नीशम ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लिया आड़े हाथ

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नामक कार्यक्रम में सचिन का गलत नाम पुकारा था.

Updated on: 25 Feb 2020, 06:09 PM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड टीम के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम गलत पुकारने पर कहा है कि ट्रंप ने शायद दिग्गज खिलाड़ी का नाम कभी सुना ही न हो. नीशम ने ट्वीट किया, "जो पहले नहीं सुना हो उसके गलत उच्चारण के लिए क्यों किसी से नफरत करना, उनसे नफरत करने के और भी ज्यादा कारण हैं."

ये भी पढ़ें- विश्व एकादश के खिलाफ एशिया एकादश के लिए खेलेंगे विराट कोहली, ऋषभ पंत और मो. शमी

मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप ने लिया था गलत नाम

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इस समय भारत दौरे पर हैं. उन्होंने सोमवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 'नमस्ते ट्रंप' नामक कार्यक्रम में सचिन का नाम गलत पुकारा था. उन्होंने 'सूचीन' कहा था. ट्रंप ने कहा था, "यह वो देश है, जहां लोग दुनियाभर के महान खिलाड़ी जैसे सूचीन तेंदुलकर, विराट कोहली की हौसलाअफजाई करते हैं."

ये भी पढ़ें- BAN vs ZIM: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को पारी और 106 रनों से हराया

आईसीसी ने भी लिए थे मजे

ट्रंप के इस बयान पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी ट्रंप को ट्रोल कर दिया था. आईसीसी ने ट्रंप का वो वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सचिन के नाम का उच्चारण गलत कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए आईसीसी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर वीडियो का कैप्शन दिया, "सच, सच, सैच, सूच, सोच, क्या कोई जानता है?"