New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/09/78-Jhulan-Goswami.jpg)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने महिला वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो हर भारतीय का सर गर्व से उंचा कर देगा। वह अब वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।
Advertisment
वह अब तक वनडे में 181 विकेट ले चुकी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कैथरीन फिट्सपैट्रिक नाम था जिन्होंने 180 विकेट लिए थे। 34 वर्षीय गोस्वामी ने ये कारनामा 153 मैचों में 181 विकेट लेकर किया। उन्होंने भारत के लिए अपना पहला मैच साल 2002 में खेला था।
मिल चुका है कई सम्मान
1-आईसीसी की वर्ष 2007 की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला।
2-2010 में अर्जुन अवॉर्ड दिया गया।
3-2012 में पद्मश्री दिया गया। , अर्जुन अवॉर्ड, पद्मश्री पुरस्कार से भारत के इस खिलाड़ी को नवाजा गया है।
Source : News Nation Bureau