झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने किया सम्मानित, महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सोमवार को एयर इंडिया ने सम्मानित किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
झूलन गोस्वामी को एयर इंडिया ने किया सम्मानित, महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

झूलन गोस्वामी (फाइल फोटो)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ी दिग्गज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को सोमवार को एयर इंडिया ने सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि झूलन ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में झूलन ने 23 गेंदों में तीन विकेट लिए थे। झूलन 2006 से एयर इंडिया के वाणिज्यिक विभाग में पदस्थ हैं।एयर इंडिया के क्षेत्रीय निदेशक पूर्वी क्षेत्र कैप्टन रोहित भसीन ने झूलन को प्रशस्ति पत्र और 50,000 रुपये का चेक प्रदान किया।

अपने एक बयान में झूलन ने कहा, 'एयर इंडिया मेरे लिए एक परिवार की तरह है और मैं आज अपने संगठन द्वारा सम्मानित होकर काफी खुश हूं। मैं आज जो कुछ भी हूं, उसमें एयर इंडिया की ओर से दिए गए योगदान को हमेशा याद रखूंगी। मेरे संगठन ने मुझे इस स्तर को हासिल करने में बहुत मदद दी।'

झूलन इस समय वनडे क्रिकेट में दुनिया की सर्वाधिक विकेट लेने वाली खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित झूलन को उप-प्रबंधक पद से पदोन्नत कर प्रबंधक बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कोहली, रैना, सहवाग सहित भारतीय क्रिकेटर्स ने कुछ ऐसे मनाई राखी, ट्वीटर पर शेयर की तस्वीरें

Source : IANS

Jhulan Goswami
      
Advertisment