झारखंड सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही महिला हॉकी टीम का हिस्सा रही राज्य की प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भारतीय महिला हॉकी टीम टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक नहीं जीत सकी, लेकिन जिस तरह से सभी लड़कियों ने कांस्य पदक मैच में पिछले ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ खेला वह काबिले तारीफ था।
उन्होंने कहा, मैं पूरी भारतीय महिला हॉकी टीम को सलाम करता हूं। झारखंड की बेटियों और मेरी बहनों ने भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन में शानदार योगदान दिया।
झारखंड सरकार ने ओलिंपिक के शुरू होने से पहले घोषणा की थी कि राज्य के खिलाड़ियों को स्वर्ण जीतने पर 2-2 करोड़ रुपये, रजत जीतने पर एक करोड़ और कांस्य जीतने पर 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। भारतीय महिला टीम कांस्य की जंग नहीं जीत सकी लेकिन झारखंड की खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए सरकार ने अपने पहले के फैसले में संशोधन कर महिला हॉकी टीम में शामिल राज्य के सभी खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये देने और सभी को पुराने घर की जगह पक्का मकान देने का वादा किया है।
सीएम ने कहा, भारतीय महिला टीम को इस मुकाम तक ले जाने में हर खिलाड़ी, कोच और सभी सहयोगी स्टाफ का अतुलनीय योगदान है। मैं और पूरा झारखंड अपने दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है और उत्कृष्ट प्रदर्शन और भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराया है और यह जारी रहेगा।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS