जयंत यादव चोट की वजह से चतुष्कोणीय-ए सीरीज से हुए बाहर, BCCI ने दी जानकारी

भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव चोट के चलते चतुष्कोणीय-ए सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
जयंत यादव चोट की वजह से चतुष्कोणीय-ए सीरीज से हुए बाहर, BCCI  ने दी जानकारी

जयंत यादव (फोटो-ANI)

भारतीय ऑफ स्पिनर जयंत यादव चोट के चलते चतुष्कोणीय-ए सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि हरफनमौला खिलाड़ी जयंत को दाएं पैर में मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है।

Advertisment

28 साल के जयंत अब बेंगलुरु के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहेबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरेंगे। जयंत चतुष्कोणीय सीरीज में इंडिया-बी टीम का हिस्सा थे।

जयंत यादव इंडिया बी टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रहे थे। सीनियर चयन समिति ने जयंत की जगह अब जलज सक्सेना को इंडिया-बी टीम में शामिल किया है।

जयंत ने भारत के लिए अब तक चार टेस्ट और एक वनडे मैच खेला है।

और पढ़ेंः Ind Vs Eng: चौथा टेस्ट मैच होने से पहले जानें साउथैम्पटन स्टेडियम से जुड़े भारतीय टीम के रिकॉर्ड

बता दें चतुष्कोणीय सीरीज में इंडिया ए, इंडिया बी, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ए की चार टीमें आती हैं। बेंगलुरू में इंडिया ए की टीम 27 अगस्त यानी कल दक्षिण अफ्रीका ए टीम का सामना करेगी। वहीं इंडिया बी टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होगा।

इनपुट-आईएएनएस

Source : News Nation Bureau

Jayant Yadav jayant yadav injured Quadrangular series jayant yadav ruled out bcci
      
Advertisment