T20 World Cup 2024 भी खेलते नजर आ सकते हैं ऋषभ पंत, बस IPL 2024 में करना होगा ये काम

Team India: ऋषभ पंत लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. वह आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी वह टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant( Photo Credit : Social Media)

Rishabh Pant T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल टीम के कप्तान ऋषभ पंत IPL 2024 खेलते नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पंत को फिटनेस सर्टिफिकेट भी मिल गया है. इतना ही नहीं, पंत टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा भी बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें आईपीएल में एक खास काम करना होगा.

Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बन सकते हैं ऋषभ पंत

BCCI सचिव जय शाह ने Rishabh Pant पर की चोट से उबरने और खेल में वापसी पर बड़ी जानकारी दी. जय शाह ने कहा कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, वह अच्छी कीपिंग कर रहा है. हम जल्द ही उसे फिट घोषित कर देंगे. अगर वह टी20 वर्ल्ड कप खेल सका तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात होगी. वह हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी है.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल के इतिहास में पहली बार होगा कुछ ऐसा, टूटेगा लाखों फैंस का दिल

जय शाह ने आगे कहा कि अगर पंत कीपिंग कर सका तो वह वर्ल्ड कप खेल सकता है. हालांकि आईपीएल में उनकी प्रदर्शन पर नजरे रहेंगी. जय शाह के इस बयान से ये साफ हो गया है कि ऋषभ पंत अगर आईपीएल 2024 में बतौर विकेटकीपर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के हिस्सा होंगे.

यह भी पढ़ें: Team India की टेंशन बढ़ा देगी ये खबर, T20 World Cup 2024 में नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी!

दिसंबर 2022 में खेला था आखिरी मैच

30 दिसंबर 2021 में ऋषभ पंत एक भीषण कार हादसे की चपेट में आ गए थे. इस हादसे में उन्हें काफी इंजरी हुई और पंत खुद मानते हैं कि ये उनका अब दूसरा जन्म है. उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा. पंत ने हार नहीं मानी और पूरी मेहनत से वापसी की तैयारी की है. उन्होंने फिटनेस पर काफी काम किया है और अब हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा है कि आईपीएल 2024 के साथ ही पंत की वापसी हो सके. 

T20 WORLD CUP 2024 Jay Shah IPL 2024 cricket hindi news sports hindi news Jay Shah on Rishabh Pant ipl Rishabh Pant T20 World Cup 2024 Rishabh Pant Team India
      
Advertisment