/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/28/jasprit-bumrah-crictoday-2-1-89.jpg)
Jay Shah Have Jasprit Bumrah Fitness Update( Photo Credit : Social Media)
Jay Shah Gave Jasprit Bumrah Fitness Update : भारतीय क्रिकेट टीम के कई बड़े खिलाड़ी फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी लंबे वक्त से एक्शन से बाहर हैं. वह अपनी पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी के बाद NCA में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. लेकिन, अब बीसीसीआई सचिन जय शाह ने बुमराह को लेकर ऐसी अपडेट दी है, जो फैंस को खुश कर देगी. जय शाह ने बताया है कि, बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे. ऐसे में अब उनका एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप खेलना तय लग रहा है.
Jasprit Bumrah जाएंगे आयरलैंड
वेस्टइंडीज दौरा खत्म करने के बाद अगस्त में टीम इंडिया को आयरलैंड दौरे पर जाना है. जहां, दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी. अब इस बीच जय शाह ने अपडेट दी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर जाएंगे. शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिपोर्ट्स से कहा, ‘बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं। विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाए.' बता दें, बुमराह ने आखिरी इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद से वह एक्शन से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें : BCCI की शानदार पहल, स्टेडियम में नहीं खर्च करने पड़ेंगे अब फैंस को पैसे !
सीनियर खिलाड़ियों का नहीं होगा चयन
वेस्टइंडीज के लंबे दौरे के 6 दिन बाद शुरू होने वाली टी-20 सीरीज के लिए वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने वाले सीनियर खिलाड़ियों को नहीं चुना जाएगा. जी हां, जय शाह ने ये साफ कर दिया है कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के खत्म होने के 6 दिन के अंदर शुरु होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा. इसमें टी20 कैप्टन हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं.