Advertisment

जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे: शॉन पोलॉक

पोलॉक ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ‘स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत के जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे.’’

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
javagal srinath

जवागल श्रीनाथ( Photo Credit : https://twitter.com/ICC)

Advertisment

जवागल श्रीनाथ 90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे लेकिन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक का मानना ​​है कि इस पूर्व खिलाड़ी को कभी वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे. श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच 67 टेस्ट और 229 एकदिवसीय खेले है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 236 और 315 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें- BCCI ने बनाई 'टीम मास्क फोर्स', खिलाड़ियों समेत गांगुली, द्रविड़ और तेंदुलकर ने भी बनाए मास्क

पोलॉक ने वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ ‘स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट’ पर कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि भारत के जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला जिसके वह हकदार थे.’’

ये भी पढ़ें- जब मैच जीतने के दबाव में कई बार रोया करते थे सुनील छेत्री, बुरे दौर को याद कर बताई ये बातें

दक्षिण अफ्रीका के लिए 108 टेस्ट में 400 से अधिक विकेट लेने के साथ 3,700 से अधिक रन बनाने वाले इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ मेरे समय में तेज गेंदबाजों की कई शानदार जोड़ियां थी जिसमें पाकिस्तान के वसीम अकरम और वकार यूनुस, वेस्टइंडीज के लिए कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वाल्श, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा और ब्रेट ली शामिल थे. आज के दौर में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ऐसे गेंदबाज हैं.’’

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को याद दिलाई असली औकात, ताजा कर दी विश्व कप की कड़वी यादें

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को 2008 में आलविदा करने वाले पोलॉक अपने देश के ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन से काफी प्रभावित है. स्टेन पोलॉक का रिकार्ड तोड दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. पोलॉक ने कहा, ‘‘उसका गेंदबाजी एक्शन शानदार है और विविधता ऐसी है कि वह सपाट पिचों पर खतरनाक रहता है.’’

Source : Bhasha

Courtney Walsh Cricket News Shaun Pollock brett lee javagal srinath
Advertisment
Advertisment
Advertisment