IND vs ENG: दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं जसप्रीत बुमराह? जानिए एजबेस्टन में कैसा है उनका ट्रैक रिकॉर्ड

IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं.

IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. आइए जानते हैं इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह के रिकॉर्ड्स क्या कहते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jasprit bumrah track record at edgbaston cricket ground in IND vs ENG test match

jasprit bumrah track record at edgbaston cricket ground in IND vs ENG test match Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मगर, इस वक्त भारतीय फैंस के जेहन में ये सवाल चल रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? इसके इतर, आइए जान लेते हैं कि इस मैदान पर जसप्रीत बुमराह का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है और यहां उन्होंने कितने विकेट झटके हैं.

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने एजबेस्टन में खेला है एक ही टेस्ट

एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में जसप्रीत बुमराह ने अब तक एक टेस्ट मैच खेला है, जिसकी दोनों पारियों में उन्होंने 28.40 के औसत से 5 विकेट चटकाए. इस मैदान पर उनका बेस्ट 3/68 रहा. ऐसे में आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि वह एजबेस्टन की परिस्थितियों में भारत के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह के टेस्ट आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने कुल 46 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 88 पारियों में उन्होंने 19.34 के औसत से 210 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 14 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह?

इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ये साफ कर दिया था कि बुमराह को पूरी सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट ही खेलने हैं. हालांकि, वह कौन से 3 टेस्ट खेलेंगे, उसका फैसला उनकी फिटनेस के अनुसार किया जाएगा. ऐसे में फिलहाल इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि बुमराह अगला टेस्ट खेलेंगे या फिर उन्हें एक-एक टेस्ट का ब्रेक देकर खिलाया जाएगा.

अर्शदीप सिंह को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले ऐसी खबरें आ रही हैं कि जसप्रीत बुमराह की जगह एजबेस्टन में अर्शदीप सिंह को डेब्यू करते देखा जा सकता है.

दरअसल, 27 जून को बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी नहीं की थी, लेकिन 28 जून को उन्होंने पूरी ताकत से गेंदबाजी की. वहीं दूसरी तरफ कोच गौतम गंभीर को अर्शदीप सिंह और आकाश दीप के साथ रणनीति बनाते हुए भी देखा गया, जिसके बाद से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अर्शदीप को खेलने का मौका मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी पर लगा यौन शोषण का आरोप, शादी का झांसा देकर, 5 साल से बना रहा था लड़की के साथ संबंध!

ये भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने बर्मिंघम में बना लिए इतने रन, तो टेस्ट क्रिकेट में सुनहरे अक्षरों से दर्ज हो जाएगा नाम

cricket news in hindi sports news in hindi india-vs-england ind-vs-eng
Advertisment