/newsnation/media/media_files/2025/06/22/jasprit-bumrah-five-wicket-haul-against-england-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-22-20-24-53.jpg)
jasprit bumrah five wicket haul against england during IND vs ENG leeds test Photograph: (Social media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए फाइव विकेट हॉल ले लिया है. बुमराह एक बार फिर भारत के सबसे सफल बॉल रहे और उन्होंने इंग्लैंड को ऑलआउट करने में बड़ी भूमिका निभाई. इसी के साथ बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं.
जसप्रीत बुमराह का 14वां फाइव विकेट हॉल
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की और अपने टेस्ट करियर का 14वां फाइफर लिया. उन्होंने 24.4 ओवर फेंके, जिसमें 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उन्होंने इस दौरान उन्होंने जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट और जोश टंग को चलता किया.
कपिल देव की कर ली बराबरी
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जसप्रीत बुमराह विदेशी परिस्थितियों में कमाल की गेंदबाजी करते हैं, जो उनकी सफलता का राज है. उन्होंने अब तक विदेशी सरजमीं पर 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 12 बार फोर विकेट हॉल लिया है. इस मामले में बुमराह ने कपिल देव की बराबरी कर ली है, जिन्होंने विदेशी सरजमीं पर खेले गए 66 मुकाबलों में 12 फाइफर लिए थे. यहां देखें विदेश में सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीयों की लिस्ट:-
12 जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट) *
12 कपिल देव (66)
9 इशांत शर्मा (63)
8 ज़हीर खान (54)
7 इरफान पठान (15)
बने पहले एशियाई बॉलर
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. उन्होंने SENA देशों में 150 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह एशिया के पहले बॉलर बन गए हैं, जिसने SENA देशों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है. यहां देखें किस देश में बुमराह ने कितने फाइव विकेट हॉल:-
ऑस्ट्रेलिया में 4 बार पांच विकेट हॉल
दक्षिण अफ्रीका में 3 बार पांच विकेट हॉल
इंग्लैंड में 3 बार पांच विकेट हॉल
भारत में 2 बार पांच विकेट हॉल
वेस्टइंडीज में 2 बार पांच विकेट हॉल
SENA में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक टेस्ट फाइफर
11 - वसीम अकरम
10 - जसप्रीत बुमराह
10 - मुरलीधरन
8 - इमरान खान
7 - कपिल देव
भारतीय (लीड्स) द्वारा एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े
5/40: रोजर बिन्नी, 1986
5/83: #जसप्रीत बुमराह, 2025*
5/100: गुलाम अहमद, 1952
जसप्रीत के टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक कुल 46 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.33 के औसत और 41.8 की स्ट्राइक रेट से 210 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 2.77 की इकोनॉमी से रन लुटाए हैं और 14 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है.
ये भी पढ़ें: 'सांप पर भरोसा कर लेना, मगर इसपर मत करना', शतक लगाने के बाद भी बुरी तरह क्यों ट्रोल हो रहे हैं यशस्वी जायसवाल