Icc Latest Ranking 2024 : बुमराह बने नंबर 1, यशस्वी और विराट को भी फायदा, इस रैंकिंग पर पहुंचे विराट

ICC Latest Ranking:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. आइए जानें और किन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.

ICC Latest Ranking:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. आइए जानें और किन खिलाड़ियों को फायदा हुआ है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
ICC Latest Ranking

बुमराह बने नंबर 1, यशस्वी और विराट को भी फायदा, इस रैंकिंग पर पहुंचे विराट

ICC Latest Ranking:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है. हाल ही में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह ने 8 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस मैच में बुमराह ने कप्तान रोहित शर्मा के टीम में न होने पर कप्तानी भी की और भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

Advertisment

बुमराह बने नंबर 1

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर जगह बनाई है. पहले बुमराह तीसरे स्थान पर थे, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने यह जगह हासिल की. रबाडा अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड तीसरे नंबर पर हैं.

यशस्वी जायसवाल को मिला रैंकिंग में फायदा

वहीं, भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी रैंकिंग में सुधार किया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 161 रन की पारी खेली और अब वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. यह उनकी करियर की सबसे अच्छी रेटिंग है. यशस्वी ने 2024 में शानदार प्रदर्शन किया और इस साल उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 58.18 के औसत से 1280 रन बनाए हैं.

पुर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अच्छा खेल दिखाया. पर्थ टेस्ट में उन्होंने नाबाद शतक लगाया, जिससे उन्हें रैंकिंग में नौ स्थान का फायदा हुआ और वह 13वें स्थान पर आ गए हैं. यह उनका रेड बाल के फार्मेट में 30वां शतक था. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ को रैंकिंग में नुकसान हुआ है.

इस तरह से, बुमराह, यशस्वी और कोहली जैसे भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है.

यह भी पढ़ें:  Video: CSK की टीम खुलेआम करती थी मैच फिक्सिंग, IPL के फाउंडर ललित मोदी ने पूर्व ICC चेयरमैन पर लगाए गंभीर आरोप

jasprit bumrah Sports News Cricket ICC Rankings ICC Test Ranking Icc Rankings Bowlers
      
Advertisment