पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को क्‍यों कहा सर्वश्रेष्‍ठ

बांये हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम ने जसप्रीत बुमराह को क्‍यों कहा सर्वश्रेष्‍ठ

मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे क्रिकेटरों में जसप्रीत बुमराह का यार्कर सबसे स

बांये हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की तारीफ करते हुए कहा कि मौजूदा क्रिकेटरों में उनका यार्कर (Yarker) सबसे सटीक है. अकरम अपने समय में सटीक यार्कर फेंकने के लिए जाने जाते थे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारत टीम (Team India) ने पहली बार टेस्ट श्रृंखला (Ind Vs Aus Test Series) में जीत दर्ज की जिसमें बुमराह ने अहम भूमिका निभायी थी. अकरम ने पीटीआई से कहा, ‘‘ मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेल रहे क्रिकेटरों में जसप्रीत बुमराह का यार्कर सबसे सटीक और सर्वश्रेष्ठ है. ’’

Advertisment

यह भी पढ़ेंः BCCI ने CoA से की मांग, जांच चलने तक हार्दिक पांड्या और के एल राहुल को खेलने दें

स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि एकदिवसीय विश्व कप के दौरान अंतिम ओवरों वह अंतर पैदा करेंगे. अकरम ने कहा, ‘‘ बुमराह का गेंदबाजी एक्शन शानदार है. दूसरे तेज गेंदबाजों से बिल्कुल अलग एक्शन होने के बाद भी वह गेंद को स्विंग करते हैं और पिच पर टप्पा खाने के बाद उनकी गेंद काफी तेजी से निकलती है. ’’

यह भी पढ़ेंः एमएस धोनी की बैटिंग पर फिदा सहवाग ने किया Tweet, बना दिया नया मंत्र

यूएई में होने वाले आगामी 10पीएल टेनिस बॉल टूर्नामेंट के ब्रांड दूत के तौर पर यहां पहुंचे अकरम ने कहा, ‘‘ जो चीज बुमराह को खास बनाती है, वह है नियमित यार्कर फेंकने की उनकी काबिलियत. यार्कर का इस्तेमाल सिर्फ एकदिवसीय में नहीं होता, टेस्ट में भी होता है. मैंने और वकार (युनूस) ने अपने समय में टेस्ट में इसका काफी इस्तेमाल किया. ’’

यह भी पढ़ेंः धोनी के दीवाने हुए कोहली और शास्त्री, कहा 30-40 साल में एक बार पैदा होता है ऐसा खिलाड़ी

उन्होंने भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पहली एशियाई टीम होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है.  अकरम ने कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतना बहुत बड़ी उपलब्धि है. मैं इस बात को नहीं मानूंगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर थी. विराट (कोहली) और उनके खिलाड़ियों से उनका श्रेय वापस मत लिजिए. उन्होंने प्रदर्शन में जो निरंतरता दिखायी है वह काबिलेतारीफ है. ’’

(इनपुट PTI)

Source : News Nation Bureau

jasprit bumrah Yorker Wasim Akram world cricket
      
Advertisment