ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

जसप्रीत की जगह टीम में हैदराबाद के मोहम्मद सिराज शामिल होंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री

file photo: Jasprit Bumrah

ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया 12 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज और न्यूजीलैंड दौरे के लिए BCCI ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. जसप्रीत की जगह टीम में हैदराबाद के मोहम्मद सिराज शामिल होंगे.

Advertisment

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी. बुमराह ने 4 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा 21 विकेट लिए थे. जबकि इंशांत शर्मा ने 10, मोहम्मद शमी ने 16 और रविचंद्रन अश्विन ने 6 विकेट लिए थे. कुलदीप यादव ने चौथे टेस्ट मैच में भारत के लिए एक पारी में 5 विकेट हासिल कर अहम ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट करने में जबरदस्त काम किया था.

जसप्रीत बुमराह अपने वनडे करियर में अब तक 44 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 78 विकेट लिए हैं. 27 रन देकर 5 विकेट लेना जसप्रीत बुमराह का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर है.

Source : News Nation Bureau

Cricket jasprit bumrah Mohammad Siraj India vs Australia ODI india tour of new zealand Sports News Virat Kohli India Vs Australia Oneday Series
      
Advertisment