logo-image

जसप्रीत बुमराह को मिला ICC की ओर से खास तोहफा, आप भी देखें यह तस्वीर 

आईसीसी (ICC) ने बुमराह को कैप भेजी. बुमराह ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'थैंक यू @icc 'फॉर द ऑनर'.

Updated on: 10 Jun 2022, 07:28 PM

दिल्ली:

ICC Honours Jasprit Bumrah : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने गुरुवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर आईसीसी टीम ऑफ द डिकेड 2020 कैप (ICC team of the decade 2020 cap) वाली तस्वीर साझा की है. बुमराह (Bumrah) को यह कैप ICC ने सम्मानित किया है. ICC ने खेल के सभी प्रारूपों में टीम ऑफ द डिकेड जारी किया है. टी 20 (T20) टीम में चार भारतीय खिलाड़ियों रोहित शर्मा (Rohit sharma), विराट कोहली (virat kohli), एमएस धोनी (MS dhoni) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने इलेवन में जगह बनाई थी.

यह भी पढ़ें : IPL Media Rights की दौड़ से Amazon बाहर, जानें क्यों लिया फैसला

धोनी (MS Dhoni) को टीम का कप्तान बनाया गया था. अब घोषणा के करीब 18 महीने बाद आईसीसी (ICC) ने बुमराह को कैप भेजी. बुमराह ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'थैंक यू @icc 'फॉर द ऑनर'. जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अब तक 57 टी20 मैच खेले हैं और कुल 67 विकेट लिए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारूप में उनका गेंदबाजी औसत 19.89 है। 28 वर्षीय के पास 3/11 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

ICC की T20I टीम ऑफ़ द डिकेड: 
रोहित शर्मा (Rohit sharma), क्रिस गेल (Chris gayle), एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (c), कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.