जसप्रीत बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने के करीब

इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
जसप्रीत बुमराह टी-20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने के करीब

जसप्रीत बुमराह( Photo Credit : getty images)

जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब हैं. भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले मैच में बुमराह यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. इस समय बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल के साथ 52 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- बल्लेबाजों को चकमा देने के लिए ज्यादा विविधता की जरूरत: कुलदीप यादव

बुमराह ने 44 मैचों में 52 विकेट लिए हैं. चहल ने 36 और अश्विन ने 46 मैचों में इतने विकेट लिए हैं. बुमराह लंबे समय बाद चोट से वापसी कर रहे हैं. इंदौर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में बुमराह ने चोट से वापसी करते हुए अपना पहला मैच खेला था. उनका प्रदर्शन मिला जुला रहा था. उन्होंने चार ओवरों में 32 रन देकर एक विकेट लिया था.

Source : IANS

jasprit bumrah Cricket News Sports News yuzvendra chahal India VS Sri Lanka ravichandra ashwin
      
Advertisment