New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/15/bumrah-93.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : https://twitter.com/ANI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
टीम इंडिया( Photo Credit : https://twitter.com/ANI)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो शेयर कर दी गई है. पहले बताया गया कि बुमराह की शादी 14 या 15 मार्च को होने वाली है लेकिन 15 मार्च को दोनों की शादी हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से पहले उन्होंने अपना नाम वापस लिया था लेकिन बाद में साफ हुआ कि उन्होंने शादी के कारण अपना नाम वापस लिया है. बुमरार का नाम काफी लोगों के साथ जुड़ा था लेकिन उन्होंने संजना गणेशन के साथ अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू कर ली है.
Cricketer Jasprit Bumrah ties the knot with TV presenter Sanjana Ganesan
— ANI (@ANI) March 15, 2021
(Photo credit - Jasprit Bumrah's Twitter account) pic.twitter.com/F1wsypPFxI
भारतीय टीम के सदस्य भी इंग्लैंड के साथ जारी सीरीज और प्रतिबंधों के चलते शादी में शामिल नहीं होंगे. अगर आप क्रिकेट और आईपीएल के फैंन हैं तो आप संजना गणेशन को अच्छे से पहचानते भी होंगे. भले आप उनका नाम न जानते हों. वे आईपीएल 2021 के दौरान खूब एंकरिंग करती हुई नजर आई थीं. संजना गणेशन वैसे तो मॉडल हैं, लेकिन उनकी पहचान स्पोर्ट्स एंकर के तौर पर ज्यादा होती है. क्रिकेट के अलावा वे बैडमिंटन और फुटबॉल में भी एंकरिंग करती हुई नजर आती हैं. वे आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के एक शो नाइट क्लब में भी आपको नजर आई थीं, जिसमें केकेआर के सह मालिक शाहरुख खान भी आए थे. इससे पहले मॉडलिंग की बात करें तो साल 2014 में वे मिस इंडिया के फाइनल तक भी पहुंच चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : एमएस धोनी और विराट कोहली को नहीं मिली इस टीम में जगह, रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग
“Love, if it finds you worthy, directs your course.”
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) March 15, 2021
Steered by love, we have begun a new journey together. Today is one of the happiest days of our lives and we feel blessed to be able to share the news of our wedding and our joy with you.
Jasprit & Sanjana pic.twitter.com/EQuRUNa0Xc
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह ने अपना नाम वापस ले लिया है. जसप्रीत बुमराह ने बीसीसीआई से व्यक्तिगत कारणों के चलते छुट्टी की मांग की थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद पता चला कि जसप्रीत बुमराह शादी करने वाले हैं. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान किया गया तो पता चला कि उसमें भी जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल नहीं है. जसप्रीत बुमराह के इस शुभ मौके पर बीसीसीआई ने उन्हें बधाई दी है.
Many congratulations on the start of this beautiful journey. Wishing you both a lifetime of happiness.❤️ https://t.co/MdkdKbwFjj
— BCCI (@BCCI) March 15, 2021
HIGHLIGHTS