गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा आईपीएल सीजन

अंतिम तीन पायदानों के बीच संघर्ष कर रही टीम को बीच में ही छोड़कर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलने अपने देश गए हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
गुजरात लायंस को लगा बड़ा झटका, इस खिलाड़ी ने बीच में ही छोड़ा आईपीएल सीजन

जेसन रॉय

आईपीएल 10 में गुजरात लायंस को एक बड़ा झटका लगा है। टीम में शामिल इंग्लैंड के जेसन रॉय आईपीएल छोड़कर वापस लौट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉय मौका नहीं मिलने की वजह से नाराज थे और इसी वजह से उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला लिया। जेसन का ये पहला आईपीएल सीजन था।

Advertisment

अंतिम तीन पायदानों के बीच संघर्ष कर रही टीम को बीच में ही छोड़कर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ वनडे खेलने अपने देश गए हुए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भी इसकी पुष्टि कर दी है।

और पढ़ेंः बैंकाक के मैडम तुसाद में 'बाहुबली' बनें नजर आएगें प्रभास, म्यूजियम में पहुंचने वाले पहले साउथ इंडियन स्टार

जेसन रॉय को इस साल ही गुजरात लायंस ने खरीदा था। लेकिन अपने पहले आईपीएल सीजन में वह कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और तीन मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके। शायद इसी वजह से गुजरात ने जेसन से ज्यादा भरोसा ऑस्ट्रेलियाई आरोन फिंच पर दिखाया।

पहले माना जा रहा था कि रॉय आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के बाद आईपीएल खेलने लौट आएंगे लेकिन रॉय अब भारत नहीं लौटेंगे बल्कि वह अब 12 और 14 मई को सरे के लिए रॉयल लंदन कप के दो मैचों में खेलेंगे।

और पढ़ेंः सोनू निगम अजान ट्वीट पर दाखिल याचिका को HC ने किया खारिज, कहा- लाउडस्पीकर नहीं है जरूरी

5 और 7 मई को आयरलैंड के खिलाफ होने वाले वनडे के लिए इंग्लैंड टीम के सभी 14 प्रमुख खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे, हालाकि इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्र्यू स्ट्रॉस ने आईपीएल में खेल रहे इंग्लिश खिलाड़ियों को भारत वापस लौटने का विकल्प दिया था।

यानी कि आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के बाद बेन स्टोक्स (राइजिंग पुणे सुपरजाएंट), क्रिस वोक्स (कोलकाता नाइट राइडर्स) और जोस बटलर आईपीएल खेलने के लिए भारत वापस लौटेंगे।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

gujrat lions Jason Roy
      
Advertisment