Advertisment

दूसरा टेस्ट : श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी, बुमराह ने पांच विकेट झटके

दूसरा टेस्ट : श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 109 रनों पर सिमटी, बुमराह ने पांच विकेट झटके

author-image
IANS
New Update
Japrit Bumrah

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे दूसरे और अंतिम डे-नाइट टेस्ट में दूसरे दिन पहली पारी में भारत के 252 रनों के जवाब में श्रीलंकाई टीम 109 रनों पर ढेर हो गई, जिसके बाद भारतीय टीम को 143 रनों की बढ़त मिल गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी और आर अश्विन ने दो-दो विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से एंजेलो मैथ्यूज 43 और निरोशन डिकवेला 21 रन बनाए।

दूसरे दिन पहले सत्र में 86/6 से आगे खेलते हुए श्रीलंका महज 23 रनों के अंदर चार विकेट खो दिए। इस दौरान, डिकवेला (21) और लसिथ एम्बुलडेनिया (1) को बुमराह ने पंत के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद, अश्विन ने भी सुरंगा लकमल (5) को बोल्ड कर दिया। इस समय तक श्रीलंका का स्कोर नौ विकेट पर 100 रन हो चुके थे।

इस बीच, विश्व फर्नांडो (8) को अश्विन ने पवेलियन भेजकर श्रीलंका की पहली पारी को 109 रनों समाप्त कर दिया, जिससे भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई।

संक्षिप्त स्कोर :

भारत 59.1 ओवरों में 252/10 (श्रेयस अय्यर 92, ऋषभ पंत 39, प्रवीण जयविक्रमा 3/81, लसिथ एम्बुलडेनिया 3/94)। श्रीलंका 35.5 ओवरों में 109/10 (एंजेलो मैथ्यूज 43, निरोशन डिकवेला 21, जसप्रीत बुमराह 5/24, मोहम्मद शमी 2/18)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment